युवक के गले में पट्टा बांधने वाले आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

भोपाल : तमाम इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है, उसमें एक युवक को श्वान बनाकर उनके गले में पट्टा डालकर उसे घुटनों पर बिठाकर धमकाया जा रहा है, वीडियो बनाते समय बार बार कह रहा है कि कुत्ता बन, वह अपने रिश्तेदारों के नाम बताकर उनसे दया की गुहार कर रहा है। इस दौरान युवक के गले में पट्टा डला हुआ है। वह अपनी मां की कसम खा रहा है। पीड़‍ित ने थाने में कहा कि आरोपितों ने उसे मतांतरण करने का दबाव बना रहे थे। पीड़‍ित के भाई ने भी मीडया के सामने कहा कि आरोप‍ितों के कारण ही हमने अपना घर सस्‍ते में बेच दिया था। पु‍लिस ने इस मामले में छह लोगों को आरोपी बनाया। इसमें से तीन को हिरासत में ल‍िया गया है।

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1670668841230413824?s=19

आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर 

टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत मतांतरण मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस कमिश्नर भोपाल और कलेक्टर भोपाल को सख्त निर्देश दिए है कि आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण सेट करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश पर आरोपितों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। तीनों के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई भी तुरंत ही कर दी गई।

पूरा वीडियो देखने के बाद ऐसा जान पड़ता है कि वह मसला इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की गई किसी स्टेट्स स्टोरी को लेकर र्है।हालांकि अभी इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है,लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इस वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश में लगी हुई है। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद उस पर गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त् से जानकारी मांग ली है। नवदुनिया इस पूरे वीडियो की पुष्ठि नहीं करता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top