नमृता को दिलाई गई प्रांत अध्यक्ष की शपथ

 

सागर। समाज सेवा में निरंतर सक्रिय एसोसिएशन ऑफ वी क्लब ऑफ इंडिया के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 323 जी -2 सत्र 2023- 24 की प्रथम कैबिनेट मीटिंग का आयोजन सिविल लाइन स्थित होटल में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मल्टीपल अध्यक्ष वी शशि बंसल ,विशिष्ट अतिथि डा.वंदना गुप्ता वी सुषमा बिल्थरे ,वी हिमांगी कोठारी थी, डॉ नमृता फुसकेले ने प्रांत की वर्ष भर की गतिविधियों कीजानकारी दी और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी हमेशा से अपराजिता है उसे कोई पराजित नही कर सकता। उन्होंने 12 सूत्री कार्यक्रमों को विस्तार से बतलाया एवं
प्रांतीय प्रोजेक्ट सशक्त नारी सशक्त राष्ट्र व प्रांतीय स्लोगन जागो शक्ति स्वरूपा नारी तुम हो, दिव्य क्रांति चिंगारी का मंत्र दिया ।डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी अपराजिता की संपादिका एवं समाजसेवी डॉ वंदना गुप्ता ने बताया कि डायरेक्टरी में क्लब की सभी उपयोगी जानकारियों को सूक्ष्मता से बतलाया । सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने भी गतिविधियों से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन किया। मुख्य अतिथि वी शशि बंसल ने सभी पदाधिकारियों को संदेश दिया कि वह गरिमा व समर्पण के साथ एक दूसरे का साथ लेकर कार्य करें‌।
कार्यक्रम मेंशपथ विधि अधिकारी डॉ वंदना गुप्ता ने प्रांत अध्यक्ष डॉ. वी नमृता फुसकेले के साथ प्रशासनिक सचिव वी प्रीति केसरवानी, गतिविधि सचिव वी विनीता केसरवानी, कोषाध्यक्ष वी कंचन केसरवानी को शपथ दिलाई ।साथ ही बाहर से आए विदिशा क्लब ,टीकमगढ़ शक्ति क्लब ,टीकमगढ़ क्लब एवं सागर गोल्ड, सागर प्रगति, सागर गरिमा को शपथ दिलवाई।एवम
उनके दायित्वों को विस्तार को समझाया।
इस अवसर पर प्रांतीय पिन एवम अपराजिता मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना वी कंचन केसरवानी ध्वज वंदना वी सुनीता पडवार नृत्य वी पूजा केसरवानी स्वागत गीत वी संध्या केसरवानी ,वी माया केसरवानी , वी कंचन गुप्ता ने प्रस्तुति दी।
सर्वाधिक क्लब सदस्यों के रजिस्ट्रेशन का पुरस्कार रुकमणी केसरवानी, श्रेष्ठ ड्रेस पुरस्कार जागृति केसरवानी, वी
निशी जैन प्रदान किया गया।
समारोह में टीकमगढ़ से आए
महक अग्रवाल, महिमा वालिया, राजकुमारी द्विवेदी ,नीरज द्विवेदी, कल्पना ताम्रकार, गीता रैकवार, शिवानी खेवरिया ,रुचि राजा परमार ,विदिशा से आई निर्मल कुमार ,मनीषा जैन,शशि सिलाकारी एवं सागर की संध्या सरवटे ज्योति दीक्षित अनीता जैन शशी जैन माया केसरवानी रुकमणी केसरवानी जय पुरवार वंदना गुप्ता रोहिणी साहू अनीता केसरवानी वर्षा गुप्ता आशा केसरवानी सीमा गुप्ता इत्यादि ने भागीदारी की।
कार्यक्रम का संचालन आशा केसरवानी संध्या केसरवानी ने किया। वी विनीता केसरवानी ने आभार व्यक्त किया ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top