बीना : भानगढ़ थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी माफी गांव में सात दिन पहले हुई 32 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि युवक की यह कोई सामान्य मौत नहीं है, बल्कि एक साजिश के तहत साडू ने ही उसे इंजेक्शन से नशीले पदार्थ का ओवर डोज देकर हत्या कर दी। पुलिस ने साडू और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने युवक को इंजेक्शन से नशीला पदार्थ देने वाले साडू और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार की शाम को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया।
भानगढ़ थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने बताया कि 14 जून को शिवकुमार पिता थानसिंह लोधी (32) बेरखेड़ी माफी के घर उसका साडू श्यामसुंदर पिता रामरतन लोधी निवासी अशोकनगर आया। उसके साथ उसका दोस्त सोनू शर्मा भी था। दोनों ने नशा कराने के नाम पर शिवकुमार को जहरीले पदार्थ का ओवर डोज दे दिया। युवक की हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
नशीले पदार्थ का दिया ओवर डोज
हालत गंभीर होने के कारण सागर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसी रात युवक की मौत हो गई। शुरुआत में यह नशे के कारण मौत का मामला लग रहा था, लेकिन पीएम रिपोर्ट में पता चला कि युवक को इंजेक्शन से नशीले पदार्थ का ओवर डोज दिया गया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की, तो पता चला कि शिवकुमार के साडू ने उसे नशा कराने के नाम पर इंजेक्शन दिए थे, इसके बाद से उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे पहले बीना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उसकी मौत हो गई।