छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन से महोबा की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर होम सिग्नल के पास मंगलवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी व हरपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घटना उत्तरप्रदेश की सीमा में हुई इसलिए महोबा जिले के महोबकंठ थाना की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। जहां UP महोबकंठ पुलिस मामले में जांच और अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह हादसा युवक के गेट के पास खड़े होने के कारण हुआ होगा। महोबकंठ पुलिस को मृतक के पास मिले दस्तावेजों के मुताबिक उसका नाम भूरा पुत्र मन्नू अहिरवार (23) निवासी लिधौरा थाना मझगवां जिला हमीरपुर है। मृतक के संबंध में उसके रिश्तेदार वस्सी अहिरवार से जानकारी मिली है कि वह घर से दिल्ली जाने को निकला था और यह हादसा हो गया। हालांकि, अब महोबकंठ पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा और जांच शुरू कर दी।