मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकराई दो व्यक्ति घायल एक गभीर

सागर:प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदरी थाना छेत्र के अंतर्गत जमुनिया और बसिया के बीच मोटर साइकिल सवार नरेंद्र पिता डोमन रैकवार 26साल और कलू पिता बट्टू लाल रैकवार दोनो भीकमपुर शाहगढ़ निवासी है बंडा से बनहट जा रहे थे रात्री 11बजे के आसपास पुलिया मोड़ पर सामने से आ रहे अन्य वाहन की लाईट पड़ने पर मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई और रोड रेलिंग से टकरा गई रात भर वही पड़े रहे वहा से सुबह निकल रहे लोगो ने इस की जानकारी सुबह 8बजे 108 एंबुलेंस को दी जानकारी लगते ही खुरई 108 एंबुलेंस स्टाफ ईएमटी वीरसिंह अहिरवार पायलट मनोज राय घटना स्थल पर पहुंचे और दोनो को गाड़ी में लिया प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां नरेंद्र रैकवार की हालत गंभीर बनी हुई है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top