सागर। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की उपलब्धि गिनवाई उन्होंने कहा बाबसाहेब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि व स्थल न मानकर अपितु उनको तीर्थस्थल का सम्मान मिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को भाजपा सरकारों ने विकसित किया है। “पंचतीर्थी” में महू में डॉ. अम्बेडकर की जन्मभूमि, लंदन में पढ़ने के लिये किराये से लिये आवास को शिक्षा भूमि, नागपुर में “दीक्षा भूमि” दिल्ली स्मारक को ‘महापरिनिर्वाण स्थल और मुंबई में “चैत्य भूमि’ शामिल है। 26 अलीपुर रोड़ दिल्ली, स्मारक लगभग 7,400 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और 100 करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की वजह से मुंबई के बीचो बीच इंदु मिल्स के पाउंड में बाबासाहेब अंबेडकर का भव्य स्मारक 400 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा है। सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के क्षेत्र में अध्ययन, अनुसंधान, विश्लेषण और नीति निर्माण के लिए उत्कृष्ट केंद्र है। इसका निर्माण 3.5 एकड़ भूमि में 195.74 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।
श्री लारिया ने कहा की अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु 2022-23 के वार्षिक – बजट में 1,42,342,36 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 1274% अधिक है। अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग -का उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अच्छी इस योजना गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, प्रवेश परीक्षा जैसे नीट, आईआईटी, क्लैट आदि) में शामिल हो सकें और सार्वजनिक निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार प्राप्त करने में सफल हो सकें।
2021-22 में 126 कंपनियों की स्वीकृत अनुदान दिया गया है। अब तक 93 कंपनियों को 290.94 करोड़ रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। स्टैंड अप इंडिया योजना इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के युवाओं – को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रूपयों तक का ऋण दिया जाता है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की डॉ. अम्बेडकर पर एक झांकी जनवरी 2016 को राजपथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रपति पद पर अनुसूचित जाति समाज जुड़े माननीय री रामनाथ कोविंद जैसे व्यक्तिगत का समर्थन कर अनुसूचित समाज को सम्मानित व गौरवान्वित किया है।धारा 370 समाप्त की जिससे आजादी के बाद पहली अजा/अजजा को आरक्षण मिला सी.ए.ए. कानून के तहत पाकिस्तान से आये लाखो दलित शरणार्थियो को देश की नागरिकता मिली इसके अलावा मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल में अनेको ऐसी योजनाए दी जिससे दलित समाज के लोगो का जीवन स्तर ऊंचा हुआ।
साथ ही श्री लारिया ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सागर में संत रविदास जी महराज का भव्य मंदिर निर्माण कराया जा रहा है जिसका भूमिपूजन जल्द होगा कि कहीं बात,
बहरहाल पूरी वार्ता में विधायक सरकार की उपलब्धियां तो गिनवाते रहे पर पत्रकारों के सवालों से बचते भी नजर आए।