मालथौन फिर सुर्खियों में कथित चांदी कांड के बाद अब दारू कांड सुर्खियां बटौर रहा
सागर। पिछले दिनों मालथौन टोल पर घटा कथित 250 किलो चांदी कांड सुर्खियों में कम नही हुआ उसपर मालथौन पुलिस ने शराब माफियाओं की शराब पकड़ने और बिना कार्रवाई के पैसे लेकर छोड़ने के मामले में दो आरक्षक भीकम सिंह जाटव और राजू सिकरवार के साथ शराब माफिया सुनील कबीरपंथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 22-23 मई की मध्यरात्रि में मालथौन थाना पुलिस की ओर से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की गयी थी। इसमें बाद में थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, आरक्षक राजू सिकरवार, आरक्षक भीकम जाटव ने मिली भगत कर बिना कार्रवाई के लेनदेन करके मामला दबा दिया। इसमें पैसा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लिया गया। जिसके बाद कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित सभी को निलंबित कर दिया। मामले की जांच में आरक्षक भीकम और राजू सिकरवार के स्पष्ट संलिप्त होने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर खुरई न्यायालय में पेश किया। जहां तीनों को जेल भेज दिया। इन सभी पर आबकारी की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। दूसरी और कथित चाँदी कांड में विभागीय जाँच में छुटपुट सजा दी गयी कि खबर लग रही है हालांकि कदाचार सिद्ध हो चुका था टीआई सतीश सिंह और 6 पुलिसवालों पर चल रही विभागीय जाँच में अब तक मीडिया के कुछ सामने नही आया है !