सागर जिले की बंडा तहसील अंतर्गत पटकोई हनोता में लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर एक सचिव को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सागर जिले की बंडा तहसील अंतर्गत पटकोई हनोता निवासी एक युवक की मां के नाम कपिलधारा कुआं की तीसरी किस्त 50 हजार रूपए खाते में डालने के एवज में 5 हजार की रिश्वत मांग पंचायत सचिव ने की जिसे 3
लेते लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक बंडा तहसील के पटकोई हनोता निवासी चन्द्रकुमार अहिरवार की मा के नाम कपिलधारा योजना के तहत कुआं बनाने की तीसरी किस्त 50 हजार रूपए बाकी थी! तीसरी किस्त के लिए चंद्र कुमार कई दिनों से ग्राम पंचायत सचिव के चक्कर काट रहा था! पंचायत सचिव देवी सिंह यादव 50 हजार के बदले 10 परसेंट कमीशन की मांग कर रहा था!
बतौर रिश्वत 5000 में सौदा तय हुआ। वही फरियादी चंद्र कुमार ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को दी ! शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार रूपए बतौर रिश्वत देने के लिए चंद्र कुमार को सचिव देवी सिंह यादव के पास भेजा और जैसे ही सचिव देवी सिंह ने काम के बदले 3 हजार रूपए की रिश्वत ली तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा।
नाम आवेदक- चन्द्रकुमार अहिरवार निवासी पटकुई हनौता तह बंडा जिला सागर
नाम व पद आरोपी – देवी सिंह यादव पिता श्री पूरनलाल यादव उम्र 49 वर्ष सचिव ग्राम पंचायत पटकुई हनौता बंडा जिला सागर निवासी ग्राम बागरोद पो0 बरायठा जिला सागर
कार्य का विवरण – आवेदक की माँ के नाम स्वीकृत कपिलधारा कूप की किस्त डलवाने के एवज मे 5000 रुपये रि१वत की मांग
रि१वत राशी – 3000 रूपये ट्रेपदल – उपुअ मंजू सिंह , निरीक्षक के०पी० एस० बेन , निरीक्षक रंजीत सिंह प्र०आर० महेश हजारी प्र०आर० अजय क्षेत्री आर० सुरेन्द्र प्रताप सिंह आर० राघवेन्द्र सिंह ट्रेप कर्ता अधिकारी – निरीक्षक के०पी० एस० बेन .