होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

विधायक ने निजी भूमि पर शासकीय सड़क बनाने कर दिया भूमिपूजन, कलेक्टर को ज्ञापन

सागर-शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में निजी भूमि पर शासकीय सड़क बनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद भूमि मालिक प्रशासन ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर-शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में निजी भूमि पर शासकीय सड़क बनाने को लेकर जमकर विवाद हुआ जिसके बाद भूमि मालिक प्रशासन के दरबार में पहुंचे दरअसल राजाखेड़ी क्षेत्र में सिंधी समाज कि लगभग साडे 5 एकड़ जमीन है और उस पर लगभग 113 परिवार निवास करते हैं बीते दिनों नगर पालिका मकरोनिया द्वारा विधायक प्रदीप लारिया से निजी जमीन पर सार्वजनिक सड़क का भूमि पूजन नगर पालिका द्वारा करा दिया गया और आज को सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जब सिंधी समाज के लोग इसका विरोध करने पहुंचे तो नगर पालिका सहित जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक भूमि का हवाला देते हुए निर्माण कार्य बंद नहीं किया जिससे नाराज सिंधी समाज के लोग कलेक्टर के दरबार में पहुंची और जमीन के सभी दस्तावेज कलेक्टर के समक्ष पेश किए हैं और मामले में प्रदेश सहित केंद्र सरकार से शिकायत करने की बात कही है साथ ही उन्होंने कार्यवाही ना होने पर आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।