होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अटल पार्क में लाड़ली बहनों ने आतिशबाजी कर योजना का किया स्वागत

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर  मध्यप्रदेश में लागू  की गई लाड़ली  बहना योजना का आज सागर शहर की महिलाओं ने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान की पहल पर  मध्यप्रदेश में लागू  की गई लाड़ली  बहना योजना का आज सागर शहर की महिलाओं ने अटल पार्क में एकत्रित होकर स्वागत किया।  योजना के स्वागत के अवसर पर आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया गया । महिलाओ ने लाड़ली बहना योजना पर आधारित  सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की मुक्त कंठ से सराहना की कि अब उन्हें आर्थिक   रूप से किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। जो राशि प्राप्त होगी, वह उन्हें जरूरत के वक्त  काम आएगी।

RNVLive

 

इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद नगर निगम की महापौर  संगीता तिवारी ने लाड़ली बहनों का पुष्पहार से स्वागत किया और उन्हें योजना से लाभ लेने पर अग्रिम बधाई दी । कार्यक्रम में मौजूद जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ,नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  पी. सी.शर्मा ने भी लाड़ली बहनों का स्वागत किया। लाड़ली बहनों का  कहना था कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जो योजना लागू की है वह निश्चित रूप से उनके उनके लिए किसी  आर्थिक संबल से कम नहीं है ।इस राशि का उपयोग  वे अपने मन मुताबिक कर सकेंगी। इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित थे।