बारातियों के बीच हुई चाकूबाजी ,एक युवक की मौत

जबलपुर शहर के भानतलैया में एक शादी समारोह में रविवार-सोमवार की दरम्यिानी रात दो बारातियों के बीच चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेजा। घटना के बाद आरोपित युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बेलबाग पुलिस के मुताबिक भानतलैया में रविवार रात पनागर से बारात में निक्की और मोहित नाम के युवक आए थे। दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। समारोह के दौरान रात तीन बजे दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान अन्य रिश्तेदार-परिचितों ने उसे शांत करवाने की कोशिश की लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट पर आ गया था। जिसके बाद चाकूबाजी हो गई। भानतलैया सरकारी स्कूल में लगी थी बारात

जानकारी अनुसार मिलन प्रजापति निवासी पनागर ने बताया कि उसका भाई मोहित प्रजापति 22 साल पिता मुन्ना लाल प्रजापति शादी समारोह में शामिल होने आया था। बारात सिंधी कैंप में आई थी, और उसकी पार्टी भानतलैया सरकारी स्कूल में दी गई थी। जहां आकाश के भाई पवन प्रजापति की शादी थी। विवाह के दौरान ही दूल्हे के चाचा के लड़के निक्की प्रजापति पिता पप्पू प्रजापति ने जमकर गालीगलौच की। जब उसके भाई मोहित ने विरोध किया तो निक्की ने जेब से चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे मोहित घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के भाई मिलन पटैल ने बताया कि उसके ऊपर भी निक्की प्रजापति इसके पहले भी उस पर चाकू से हमला कर चुका है। इस घटना के बाद से ही वह उससे और उसके परिवार से रंजिश रखता था। बताया जा रहा है भानतलैया के जिस सरकारी स्कूल में शादी समारोह का कार्यक्रम था वहां आए दिन विवाद के मामले आते हैं। यहां पूर्व में भी शादी समारोह में चाकूबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है और स्कूल केअंदर भी जमकर शराबखोरी होती है। शादी समारोह के दौरान इस स्कूल के कमरों में खुलकर शराबखोरी होती है और फिर विवाद बढ़ते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top