होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

पत्रकार महासंघ और श्रीराम सेवा समिति ने स्टेशन पर यात्रियों को पानी उपलब्ध कराया

सागर। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के सदस्यों और पदाधिकारियों और श्रीराम सेवा समिति द्वारा जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ...

विज्ञापन

Updated on:

| खबर का असर

सागर। ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के सदस्यों और पदाधिकारियों और श्रीराम सेवा समिति द्वारा जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आज यात्रियों को शुध्द पीने के लिए जल वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया गया

RNVLive

लम्बे समय से यात्रियों के लिए श्रीराम सेवा समिति द्वारा जल वितरण का कार्य किया जाता रहा है, कई बार देखने में मिलता है कि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री पानी के लिए यहां वहां भटकते हुए नजर आते हैं, इसी को लेकर सभी संगठन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सागर स्टेशन पर एकत्रित हो जल वितरण किया कई यात्रियों बोतल भी नहीं थी उन सभी यात्रियों को बोतल भी मुहैया कराई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप दुबे नें बताया कि श्रीराम सेवा द्वारा स्टेशन पर प्रतिवर्ष यात्रियों की सुविधा के लिए ठंडे पेय जल की व्यवस्था कराई जाती है, हम सभी सौभाग्यशाली हैं जो हमें सेवा करने का अवसर मिला। इस मौके पर ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों नें उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

महासंघ के प्रचारक पत्रकार दिनेश शिल्पी ने कहा कि पत्रकारिता भी अपने आप में सेवा भाव ही है और ज्यादातर लोगों का पत्रकारिता को चुनने का उद्देश्य ही सेवा करना होता है, इसी भाव को ध्यान में रखते हुए संगठन के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ आज सभी नें यहां सेवा करते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया।