नर्मदा लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत

इन्दौर : आजाद नगर में पांच वर्षीय वंश पांडे की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। गड्ढा एलएनटी कंपनी ने नर्मदा पाइप लाइन के लिए खोदा था। शुक्रवार को हुई वर्षा से गड्ढे में पानी भर गया था। फिसलन होने से वंश गड्ढे में गिर गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पार्षद ने कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। घटना इदरीस नगर में गली नंबर एक की है। वर्षा बंद होने के बाद वंश पुत्र विजय पांडे बच्चों के साथ खेलने निकला था। आने-जाने के दौरान वंश फिसलकर गड्ढे में गिर गया। गड्ढा लबालब भरा हुआ था। करीब 15 मिनट बाद लोगों ने वंश को देखा और स्वजन को खबर कर बाहर निकाला। वंश को डाक्टर के पास ले गए, जिन्होंने वंश को एमवाय अस्पताल ले जाने की सलाह दी। हालांकि, उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही वार्ड क्रमांक-54 के पार्षद महेश बसवाल मौके पर पहुंचे। पार्षद ने मजदूर बुलाकर गड्ढा भरना चाहा, लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया और कार्रवाई की मांग की। रहवासियों का आरोप था कि गड्ढा कईं दिनों से खुदा हुआ था, लेकिन कई बार चेताने के बावजूद उसे भरा नहीं गया। इदरीश नगर में हुई दुखद घटना पर महापौर ने गहरा दुख प्रकट किया है।

यह घटना बेहद दुखद है। घटना के दोषी व जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गड्ढा खोदने के बाद पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं करने वाली एजेंसी एलएनटी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने के भी निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए। -पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

बारिश ने रोका था काम

गड्ढे की खोदाई दो दिन पहले हुई थी। शनिवार को अधूरा कार्य पूर्ण करना था, लेकिन वर्षा शुरू हो गई। ठेकेदार ने बल्लियां लगा कर रास्ता रोका था। -संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नर्मदा प्रोजेक्ट

टैंकर ने पांच साल की बच्ची को रौंदा, मौके पर ही मौत

इंदौर। स्कीम-113 में टैंकर ने पांच वर्षीय रानू को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। भीड़ ने चालक की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित बाबू लोधी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी जोन-3 मनीष अग्रवाल के मुताबिक, टैंकर नगर निगम में अचैट है। चालक स्कीम-113 में पानी की टंकी से पानी भरने आता है। शनिवार रात करीब पौने दस बजे चालक तेज रफ्तार में जा रहा था। पांच वर्षीय रानू झोपड़ी से निकलकर जा रही थी कि टैंकर ने चपेट में ले लिया। टीआइ दिलीप पुरी के मुताबिक, टैंकर तेज रफ्तार में था। अंधेरा होने से उसने ध्यान नहीं दिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top