रतलाम : रतलाम शहर में गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। बदमाश लोगों से रुपयों की मांग कर मारपीट कर हमला करने से बाज नहीं आ रहा है। तीन दिन पहले दीनदयाल नगर पुलिस ने अवैध वसूली व हमले के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका कान पकड़वाकर जुलूस निकाला था। इसके बाद भी बदमाशों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। रतलाम शहर के प्रमुख बाजार चांदनीचौक क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने रंगदारी कर चाट का ठेला (दुकान) लगाने वाले से रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर लाठी व पत्थरों से दुकानदार व उसके पिता पर हमला कर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर भाग गए। रतलाम पुलिस के अनुसार दुकानदार 55 वर्षीय ईश्वलाल कसेरा पुत्र घासीराम कसेरा निवासी दीनदयाल नगर तथा उनका पुत्र 24 वषीय यश कसेरा सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे चांदनीचौक में सड़क किनारे अपने चाट के ठेले पर ग्राहकों को सामान दे रहे थे। तभी आरोपित देवेश राठौड़ निवासी कल्याण नगर व उसके साथी दुकान पर पहुंचे तथा रंगदारी दिखाते रुपयों की मांग करने लगे। मना करने पर आरोपितों ने विवाद शुरू कर दिया व लाठी से मारपीट करते हुए पास में पड़े ईंट व पत्थर के टुकड़े दुकान पर फेंकने लगे। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपितों ने दुकानदार व उसके पुत्र के साथ मारपीट की तथा लोगों के के बीच-बचाव करने पर आरोपित वहां से भाग निकले। मारपीट में दुकानदर व उनका पुत्र घायल हो गया। दोनों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। यश की रिपोर्ट पर आरोपित देवेश राठौड़, दादू व सोनू के खिलाफ भादंवि की धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उनकी तलाश की जा रही है।
ख़ास ख़बरें
- 13 / 09 : पत्रकार समूह बीमा की अंतिम तारीख बढ़ी, प्रीमियम में भी राहत, बोले CM डॉ यादव
- 13 / 09 : अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील
- 13 / 09 : सागर जिले का गौरव ऋषभ अवस्थी ने MPPSC परीक्षा 2024 में हासिल किया द्वितीय स्थान
- 13 / 09 : सागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर ₹1 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए
- 13 / 09 : सागर: बड़ी मात्रा में अबकारी ने पकड़ी अवैध शराब
पैसे नही दिए तो दुकानदार बेटे और पिता से शुरू करदी बदमाशो ने मारपीट

KhabarKaAsar.com
Some Other News