कपड़े की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हो गया ख़ाक

सागर। मकरोनिया के रजाखेड़ी में शनिवार की रात कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुआं निकलते और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हुआ है।

मिली जानकारी- रजाखेड़ी के लक्ष्मी सुपर मार्केट में स्थित कपड़े की दुकान में देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगी देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर फाइटर को सूचना दी। सूचना मिलते ही दकमल की गाड़ियां और पुलिस मौके पहुंची। जहां आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की गई। इसी दौरान दुकान संचालक नितिन राय निवासी मढ़िया विट्ठल नगर भी मौके पर पहुंच गए। दुकान में लगी आग लगातार भीषण रूप लेती जा रही थी। जिसे काबू करने के लिए दुकान की शटर को तोड़ा गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आगजनी में दुकान में रखे लहंगा, साड़ी, पेंट-शर्ट के पीस आदि कपड़ों के साथ दुकान का फर्नीचर जल गया है। मामले में दुकान संचालक ने मकरोनिया थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top