होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अतिक्रमण कर नालों पर रखे टपरो पर नोटिस चस्पा, कलेक्टर ने दिए निर्देश

  सागर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ को कलेक्टर के निर्देश कथित गुंडे बसूलते है इनसे मासिक चौथ    जहाँ एक ओर ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

 

सागर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ को कलेक्टर के निर्देश

RNVLive

कथित गुंडे बसूलते है इनसे मासिक चौथ 

 

RNVLive

जहाँ एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री अतिक्रमण, अवैध कब्जे पर बुलडोजर फिरवा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सागर के मकरोनिया में अवैध टॉपरों को स्थानीय स्तर पर गुंडे संरक्षण देते दिखाई दे रहे हैं ?

स्थानीय लोगो की शिकायत पर कलेक्टर ने एसडीएम,सिटी मजिस्ट्रेट और मकरोनिया सीएमसो को निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया है की दो दिन में अवैध रुप से रखें नालो पर से टपरे हटाये जाए और अवगत कराया जाए।

 

मामला मकरोनिया के नए फ्लाई ओवर के पास सड़क के ठीक किनारे रखें अवैध टपरों का हैं, जब बार-बार स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद आखिर में वार्ड के लोगो ने कलेक्टर से गुहार लगाई और इन अवैध टॉपरों पर हो रही बदमाशों की भीड़ और महिलाओ/ बच्चियों गंदी कमिंटबाजी से तंग लोग अवैध अतिक्रमण को हटाने एक जुट हुए

नगर पालिका सीएमओ श्री यादव ने अवैध टॉपरों पर नोटिश तो चस्पा कराए पर स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इन अवैध टपरों को स्थानीय स्तर पर गुंडो का संरक्षण प्राप्त है जो इनसे चौथ बसूले है और अतिक्रम की कार्यवाही में अवरोध उतपन्न करा देते हैं।

बता दे नए ब्रिज के बनने के बाद यहां काफी हादसे बढ़ गए हैं और इन अवैध 7,8 टपरों से हादसों की आशंका बढ़ी रहती हैं।

अब देखना होगा कि शासकीय नोटिस चस्पा होने और कलेक्टर के निर्देश के बाद प्रशासन बैकफुट पर आता है कि नियमानुसार इन अवैध टपरों को हटाया जाएगा!