साले की प्रताड़ना के कारण जीजा ने जहर खाकर दे दी अपनी जान

जबलपुर : साले की प्रताड़ना के कारण जीजा ने जहर खाकर जान दी थी। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। जांच के बाद पुलिस ने साले पर आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया। अधारताल पुलिस ने बताया कि संजय नगर अधारताल निवासी दिनेश पटेल (33) ने 26 मई की दोपहर जहर खा लिया था। स्वजन और पड़ोसी उसे तत्काल अस्तपाल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जांच की, पता चला कि दिलीप की पत्नी प्रीति पटेल ने 15 मई को फंदे पर लटककर जान दे दी थी। जिसके बाद से प्रीति का भाई सोनू बार-बार दिलीप के घर पहुंचता और उससे अभद्रता कर धमकाता था। इसी के चलते दिलीप ने जान दी थी। रांझी पुलिस ने किया सटोरिया को गिरफ्तार

जबलपुर, सट्टा लिखने वाले एक आरोपी को रांझी पुलिस ने शनिवार रात दबोच लिया। पुलिस के अनुसार सटोरिए का नाम आमानाला निवासी दिलीप चौधरी है। उसके पास से सट्टा पट्टी समेत आठ हजार 250 रुपए जब्त किए गए। आरोपी पर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top