दमोह के खजरी गांव में मंगलवार रात एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के ऊपर पत्थर पटक कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया है।
दमोह देहात थाना क्षेत्र के खजरी निवासी कमलाबाई पति पत्थर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोप है की रात में खाना खाने के दौरान शराब के नशे में चूर पति ने किसी बात पर पत्नी से झगड़ा शुरू किया। दोनों के बीच कहासुनी हुई, तो पति को गुस्सा आ गया और उसने घर के पास रखे एक पत्थर को महिला के सिर पर कई बार पटका, जिससे वह घायल हो गई।
जब तक परिवार और आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तब तक शराबी पति वहां से भाग निकला। परिजन महिला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस महिला के बयानों के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करेगी फिलहाल महिला जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है।