नशे में धुत डाक्‍टर ने की बाउंडेड डाक्टर व गार्ड से मारपीट, सब बचते नजर आए

ग्वालियर : जिला अस्पताल मुरार में नशे में धुत डा़ विनोद बाथम ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। डा़ बाथम ने जमकर पथराव किया, जिससे कार के शीशे टूट गए। दो बाउंडेड डाक्टर चोटिल हो गए। डा़ बाथम का हंगामा यहीं नहीं थमा तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर दी। इसका वीडियो बहुप्रसारित हुआ है। इसमें डा़ बाथम नशे में धुत होकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

डा़ बाथम के हंगामे से अस्पताल के मरीज और अटेंडेंट दहशत में आ गए। सिविल सर्जन और आरएमओ को मुरार थाना पुलिस को बुलाना पड़ा तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इस मामले में सिविल सर्जन ने जांच बैठा दी है, जबकि जिन डाक्टर के साथ मारपीट और कार कांच तोड़ा उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। यहां बता दें, डा़ बाथम इससे पहले भी अस्पताल में कई बार ड्यूटी के दौरान हंगामा कर चुके हैं।

पार्किंग में पहले से ही शराब के नशे में धुत मिले डा़ बाथम

 

डा़ अमन तिवारी ने बताया डा़ बाथम सीनियर हैं। उन्होंने मुझे और डा़ नितिन तिवारी को पार्किंग में यह कहते हुए बुलाया कि तुम दोंनो नए हो। मैं तुम्हें यहां की राजनीति सिखाता हूं। हम लोग ड्यूटी आफ कर साढ़े तीन बजे कार उठाने पार्किंग पहुंचे तो वहां डा़ बाथम पहले से नशे में धुत मिले। वे कार में बैठ गए और आरएमओ को फोन पर गालियां देने लगे। उन्हें रोका तो कार से उतरकर पथराव कर दिया। इससे नितिन की कार के शीशे टूट गए और हम दोंनो चोटिल हो गए। डा़ बाथम को रोकने गार्ड आया तो उससे भी मारपीट कर दी। सिविल सर्जन ने पुलिस बुलाई तब शांत हुए। हम दोंनो ने अपनी प्री एमएलसी मुरार थाने पहुंचा दी है

डा़ बाथम के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें हैं। चेतावनी के बाद भी आचरण में सुधार नहीं है। मैं इस बार कलेक्टर और भोपाल के अफसरों को इस विषय में पत्राचार करुंगा।

 

डा़ आरके शर्मा, सिविल सर्जन

 

घटना शर्मनाक है। सिविल सर्जन को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जरुरत हुई तो पुलिस में भी शिकायत की जाएगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top