सागर : संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निवाड़ी जिले के भ्रमण के दौरान ओरछा में जिले के आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आर.ओ., ए.आर.ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल ऑफिसर्स की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, एसपी अंकित जयसवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुरेश बराहारिया, एसडीएम निवाड़ी आरएस मरकाम, डिप्टी कलेक्टर राजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संभागायुक्त डॉ. रावत ने बैठक में मतदान केन्द्र पर आवश्यक जनसुविधा, रैम्प, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ मतदाता सूची का आवश्यक कार्य समय सीमा में संपन्न कराएं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशों की लगातार समीक्षा करते हुए कार्य संपन्न कराएं।