Friday, January 2, 2026

जिला अजाक्स ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन,CBI जांच की माँग

Published on

 

सागर। शौर्य जब सो जाये तो बिरसा मुंडा को पढ़ लेना। अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेने वाले वीर क्रांतिकारी सूर्य जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 123 वी शहादत दिवस पर जिला अजाक्स कार्यालय में मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। तत्पश्चात श्रीमति छाया अहिरवार को जिला अजाक्स में सचिव पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम 10 करोड़ रूपये का स्कार्लरशिप घोटाला की सी.बी.आई. जांच करवाने एवं आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाने तथा आरोपियों से वसूली करने कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार रोहित रघुवंशी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि 10 करोड़ रूपये का स्कालरशिप घोटाला की सी.बी.आई. जांच करवाई जाए। एस.सी./एस.टी./ओ.बी.सी. वर्ग के फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का षडयंत्रकारी योजना में शामिल व कुटरचित दस्तावेज निर्माण में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भा.दं.सं. की विभिन्न अपराध धाराओं में पंजीबद्ध किया जाये। स्कालरशिप घोटाले में सभी आरोपियों से 10 करोड रूपये ब्याज सहित आर्थिक रिकवरी की जावे। विदेश अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति योजना से अभतक लाभार्थी छात्रों के जाति प्रमाण पत्रों की भी एक स्कूटनी कर जांच करा ली जावे की मांग की गई। ज्ञापन सौपनें वालों में गजेन्द्र बोहत जिलाध्यक्ष अजाक्स सागर, चन्द्रभान रोहित तहसील अध्यक्ष सागर, एम.एल. चौधरी, अनिल सोनकर, प्रदीप अहिरवार, डॉ. कमलेश अहिरवार, संभागीय अध्यक्ष नाजी, श्रीमति छाया अहिरवार, अजय कुमार गौड़, प्रीतम अहिरवार, राजेन्द्र सनकत, भूपेन्द्र घारू, मोहित मेना, हरिशंकर अहिरवार, आदि अजाक्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Latest articles

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना

तीन साल बाद आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती, एमपीपीएससी ने जारी की परीक्षा अधिसूचना इंदौर।...

More like this

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश की पहली विशेष ग्राम सभा शुरू

एक गलती पूरा परिवार उजाड़ सकती है : सागर में सड़क सुरक्षा पर देश...