सागर। मंत्री के भाई पीड़ितों के बीच पहुंचे, कहा- दिग्विजय तक खबर पहुंच गई, तुम्हारी सेटिंग तो नहीं वन विभाग की टीम ने सागर में 10 से ज्यादा मकानों पर बुलडोजर चला दिया। बुधवार को की गई इस कार्रवाई का गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रैपुरा में लगभग 10 अहिरवार समाज के मकान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर गिराए गए, क्योंकि ये लोग मंत्री से डरते नहीं हैं।
दिग्विजय सिंह ने रैपुरा जाकर परिवारों से मुलाकात की। वे गुरुवार दोपहर रैपुरा पहुंचे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर रैपुरा जाने की बात कही थी। उनके इस ऐलान पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई और सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत भी रैपुरा गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा- ‘गरीबों के मकान टूट रहे और हमें पता नहीं चल पाया। दिग्विजय सिंह तक खबर पहुंच गई। तुम लोगों की सेटिंग तो नहीं?’
पीड़ित परिवारों का कहना है कि मंत्री के इशारे पर बारिश के मौसम में उनके सिर से छत छीन ली गई। ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने थे। मध्यप्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी से BJP विधायक हैं। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह भी भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाजपा नेताओं के मकानों पर बुलडोजर क्यों नहीं चल रहा दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा- ‘शासकीय योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनते रहे, तब प्रशासन क्यों सोता रहा? क्या भाजपा के नेताओं के मकान शासकीय भूमि पर नहीं बने? उन पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? यह गरीब अनुसूचित जाति के साथ घोर अन्याय है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
इनके घर गिराए गए अन्नू महाराज, हरिकांत महाराज, संजू बैरागी, शीतल महाराज, चंद्रेश अहिरवार, शांतिबाई बलेन अहिरवार, शंभू अहिरवार, कमल अहिरवार, भूपेंद्र अहिरवार, चंदा रानी, रामू अहिरवार, हेमराज अहिरवार और दुष्यंत अहिरवार ।
कमनाथ बोले, सरकार अत्याचारी हो गई है कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘शिवराज सरकार ने दलित समुदाय के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है, इससे स्पष्ट है कि यह सरकार निरंकुश होने के साथ ही अन्यायी, अत्याचारी और अमानुषिक हो गई है। कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों साथ है। उन्हें हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेगी।’
बसपा सांसद ने कहा, शिवराज जी, यही है आपका दलित प्रेम बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा
सांसद रामजी गौतम ने ट्वीट कर कहा, शिवराज जी, दलित और कुछ और गरीबों के लगभग 20 मकान आपने तुड़वा दिए। अब यह गरीब इस बरसात में कहां जाएंगे? क्या यही आपका दलित और गरीबों के प्रति प्रेम है? पचास साल से इनकी बसावट थी वहां पर। जवाब दीजिए यह लोग अब कहां जाएं। इंसाफ चाहिए। पूर्व CM कमलनाथ ने भी दिग्विजय से चर्चा की
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, मैं रैपुरा पहुंचकर पीड़ित अनुसूचित जाति के साथ बैठकर चर्चा कर आगे की रूपरेखा तय करूंगा।’ इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दिग्विजय सिंह से चर्चा की है। सागर जिले में स्थानीय नेताओं के दबाव में हो रही प्रशासन की कार्रवाइयों को लेकर कांग्रेस अब आर पार की लड़ाई के मूड में है।