दमोह के निजी स्कूल का पोस्टर वायरल, हिन्दू लड़कियां हिजाब में, गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

सागर। मध्य प्रदेश के दमोह के प्राइवेट स्कूल का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें हिंदू नाम की लड़िकयों का हिजाब पहने फोटो छपा हुआ है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां एक तरफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले को उठाया तो वही दूसरी तरफ स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है।

गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने जांच के लिए मैंने एसपी को निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बच्चियों की परिवारों के तरफ से कोई शिकायत अभी तक सामने नहीं आई है।

ट्वीट कर आरोपों को बताया गलत

दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गंगा जमुना स्कूल के पोस्टर को लेकर कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाई जा रही है। थाना प्रभारी कोतवाली और जिला शिक्षा अधिकारी से जांच कराए जाने पर आरोप गलत पाए गए, जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है, ट्वीट के नीचे एसपी ने रिट्वीट कर लिखा है कि जांच पर आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top