कोलकाता. में प्यार करना एक शिक्षक को बहुत भारी पड़ गया. उस पर ना केवल आठ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, बल्कि उसे गांव वालों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा. ग्रामीणों ने उस शिक्षक को पेड़ में बांधकर जमकर पीटा, जिससे शिक्षक को काफी चोट भी आई है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये पूरा मामला है पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ब्लॉक 2 चंद्रकोना के श्रीरामपुर गांव का दरअसल, एक स्कूल टीचर को स्थानीय लड़की से प्यार हो गया था, जिसके बाद नाराज गांव वालों ने उस शिक्षक को ये सजा सुनाई. वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों द्वारा उस शिक्षक को पेड़ में बांधकर पीटने को देखा जा सकता है.
वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों की पिटाई के बाद टीचर के सिर खून बह रहा है. इसके बावजूद भी लोग उस शिक्षक को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे. टीचर के हाथ-पैर को ग्रामीणों ने मोटी रस्सी के जरिए पेड़ से बांध रखा है और वे लगातार टीचर पर हमला करते जा रहे हैं.
लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. उन्मादी भीड़ शिक्षक को ना सिर्फ पीट रही है, बल्कि वहां आसपास खड़े लोग घटना का वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं. भीड़ में से कोई टीचर को मार रहा है, तो कोई गंदी-गंदी गालियां दे रहा है. वहां लोगों की काफी भीड़ जमा है, लेकिन कोई भी शिक्षक को बचाने के लिए आगे नहीं रहा है.
जानकारी के मुताबिक श्रीरामपुर गांव की रहने वाली एक कॉलेज छात्रा का केशपुर थाने के एक स्कूल टीचर से प्रेम संबंध हो गया था. कुछ दिनों पहले जब प्रेमिका से मिलने टीचर उसके गांव आया, तो उसे वहां के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद तो उनलोगों ने शिक्षक को बुरी तरह पीटा. अंत में जाकर पंचायत में मध्यस्थता बैठक हुई, जहां यह फैसला लिया गया कि वह छात्रा के परिवार को 8 लाख रुपये का मुआवजा देगा. पुलिस में इस मामले की अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है.