Saturday, January 3, 2026

CRIME NEWS : घर में था बेटी का ब्वॉयफ्रेंड पिता ने किया गुस्सा , तो कर दिया ये कांड

Published on

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की पत्नी, बेटी और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर निर्ममता से हत्या कर दी. युवक पुणे में एक निजी फर्म के लिए मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करता था. शख्स अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग को लेकर आपत्ति जताते हुए घर में झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान उसी के घर के लोगों ने उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने क्राइम वेब सीरीज को देखते हुए कथित तौर पर सबूतों को नष्ट करने के लिए मृतक के शरीर को जला दिया और फिर बीते 1 जून को अहमदनगर की सड़क पर एक गांव में एक सुनसान जगह पर जले हुए शव को फेंक दिया।

परिवार के अन्य सदस्यों को गुमराह करते रहे सभी आरोपी

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने कथित तौर पर अपना फोन चालू रखा और अपना व्हाट्सएप डीपी बदलती रही. साथ ही बीते 4 जून को अपने पति के जन्मदिन पर बधाई वाला पोस्ट भी लिखा ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को गुमराह किया जा सके. आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत पुणे ग्रामीण के शिकरपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के बाद, पुलिस ने सोमवार को मृतक की 43 वर्षीय पत्नी और उसकी बेटी के 23 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

शव को जलाकर सड़क किनारे फेंक दिया

वहीं 17 वर्षीय बेटी को किशोर कानून के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने कहा कि पीड़ित अपने परिवार के साथ पुणे के वडगांव शेरी इलाके में रहता था और उसका शव पुणे-अहमदनगर मार्ग पर सनसवाड़ी गांव के पास मिला था. पुलिस के अनुसार, पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अविनाश शिलमकर और शिकारपुर स्टेशन से प्रमोद क्षीरसागर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया था, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई.

पुलिस ने 230 सीसीटीवी कैमरों का फटेज खंगाला

जांच के दौरान, पुलिस ने शिकारपुर और वडगांव शेरी के बीच विभिन्न स्थानों पर 230 सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज की जांच की और रात में क्षेत्र में चलती हुई एक कार पर ध्यान केंद्रित किया। पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि कार वडगांव शेरी के निवासी की थी और उसका बेटा 31 मई से इसका इस्तेमाल कर रहा था.

Latest articles

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम को हटाने का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोषी अधिकारियों के विरूद्ध लिया सख्त एक्शन, आयुक्त नगर निगम...

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला...

More like this

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...