रहली। रहली विधानसभा के मंडलम सेक्टर, बी एल ए एवं ब्लॉक के सभी कार्यकर्ताओं से रहली के स्थानीय राधा कृष्ण गार्डन में केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रदीप टम्टा (पूर्व राज्यसभा सांसद) ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए अलग-अलग चर्चा की तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारों के विषय में रायशुमारी की और रहली कांग्रेस में किसे प्रत्याशी बनाया जाए, इसके संबंध में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया, प्रदीप टम्टा जी ने कहा की रहली विधानसभा ऐसी विधानसभा है, जहां 40 सालों से कांग्रेस संघर्ष करती आई है, परंतु आज भी जमीनी स्तर पर बहुत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता खड़े हुए हैं , यहां के स्थानीय मंत्री द्वारा फर्जी मुकदमे, बनवाये और कांग्रेस को समाप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा ली, उसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला इतना बुलंद है, आज भी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हुए हैं, यही हमारी पार्टी की सफलता है, उन्होंने सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए, कहा प्रदेश में जो माननीय कमलनाथ जी ने पांच वचन दिए हैं, उनको कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता धरातल पर लेकर आएं और कांग्रेस की रीति नीति लोगों तक पहुंचाएं 2023 में देश की सरकार बनने वाली है,और रहली क्षेत्र में भी इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी विजयी होगा,”हमारा निशान ,पंजा महान”, इस नारे को बुलंद करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार माना, उनके साथ सागर ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार सागर के प्रभारी अवनीश भार्गव सह प्रभारी वीरेंद्र मोती कुशवाह सेवा दल के जिला अध्यक्ष महेश जाटव राजकुमार पचौरी यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल चौबे वरिष्ठ नेता हरीश लोधी गुड्डू भैया सेवादल के प्रदेश सचिव गणेश प्रजापति राम कुमार पचौरी एवं रहली विधानसभा क्षेत्र के सभी दावेदार मंडलम सेक्टर बी एल ए और पोलिंग बूथ तक के कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, प्रमुख रूप से रहली विधानसभा क्षेत्र के 2018 में प्रत्याशी रहें युवा नेता कमलेश साहू ,सौरभ हजारी, ज्योति पटेल, योगेश जीवन पटेल, शेख मजीद खान,रत्नेश पटेल,केशव पटेल एडवोकेट, बिहारी कुशवाहा, रविंद्र लोधी,संजय पटेरिया, मनोरथ गर्ग, पंडित सुशील हजारी, प्रमोद सराफ, बाबू देव सिंह लोधी, संतोष सरवैया,डॉक्टर देवी सिंह लोधी, पंडित शिवम तिवारी, देवेंद्र गौर, यासीन खान, भोले यादव, देवेंद्र घोसी,राजकुमार ठाकुर,बलराम साहू,चीकू पटेल, बृजेश पटेरिया, वीरेंद्र दुबे, रामबाबू कुर्मी,हरिदयाल कुर्मी, वीर सिंह लोधी, देवेंद्र चौबे, कमल लोधी, गोविंद लोधी खेजरा, और अन्य साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।