होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

भगवान बुद्ध के समतावादी विचारों को जन जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस

सागर : भगवान बुद्ध के समतावादी विचारों को जन जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस भगवान गौतम बुद्ध हमेशा समतावादी दृष्टिकोण के समर्थक और ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर : भगवान बुद्ध के समतावादी विचारों को जन जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस

भगवान गौतम बुद्ध हमेशा समतावादी दृष्टिकोण के समर्थक और उद्घोषक रहे उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में मानव- -मानव के बीच भेदभाव को खत्म करने की शिक्षा समाज को दी है ।

RNVLive

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खडगे के आदेश से सागर जिला पधारे पर्यवेक्षक राज्यसभा सांसद माननीय प्रदीप टम्टा जी ने अपने तीन दिवसीय दौरे में बार-बार भगवान के बुद्ध के विचारों को नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच रखा उन्होंने बताया की कांग्रेस ने हमेशा समाज के हर वंचित तबके को मुख्यधारा में लाने का काम किया है ।वर्तमान स्थिति में देश का 50% समाज जो पिछड़ा वर्ग है वह मुख्यधारा से कटा हुआ है और हाशिए पर चला गया है। उसको मुख्यधारा‌ मे लाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है और पार्टी पिछड़े वर्ग को साथ लाने हेतु उसकी प्रगति उन्नति हितार्थ विशेष अभियान चला रही है। समाज के सभी वर्गों की उन्नति के बिना देश की उन्नति नहीं हो सकती इसलिए पिछड़ा वर्ग की उन्नति भी देश के हित में अति आवश्यक है श्री टम्टा के इन विचारों से प्रभावित होकर सागर शहर से इस दौरे की विदाई बेला पर पूछता है सागर ‌के संयोजक ‌रमाकांत यादव द्वारा उनको भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई जिससे स्मरण रहे की हमें समाज की और देश की प्रगति में आपस में भाईचारा और सौहार्द बढ़ाना है।

RNVLive

टम्टा से रमाकांत यादव ने सागर के राजनैतिक पहलुओं पर विचार विमर्श भी किया इस अवसर पर‌ सागर ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी अवनीश भार्गव