SAGAR : कांग्रेस सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सागर। आषाढ़ माह के पहले मंगलवार को शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस पावन दिन के उपलक्ष्य पर हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने कहा कि शहर और राज्य की उन्नति,विकास और समृद्धि के लिये आज हम सबने हनुमान जी सरकार से मन से प्रार्थना की। कांग्रेस ने देश में सद्भाव और प्रेम का माहौल बनाया है और हमारे नेता राहुल गांधी ने देश में मोहब्बत की दुकान शुरू की है जो बीजेपी के नफरत भरे माहौल को खत्म करेगी जिसकी शुरुआत कर्नाटक से हो गई है अब मध्यप्रदेश में भी मोहब्बत की दुकान खुलेगी और हनुमान जी की गदा चलेगी।
शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी बजरंग बली के परम भक्त है ,उन्होंने नारी सम्मान योजना के माध्यम से प्रदेश की हर महिला को 1500₹ और 500₹ में गैस सिलेंडर देगे जिससे हर घर में खुशहाली आएगी।