भोपाल– कोलार क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी का खुलासा।
ठेकेदार के घर से हुई चोरी का मामला। शातिर हाई प्रोफाइल दंपत्नी चढ़े पुलिस के हत्थे। फिल्मी अंदाज में बंटी बबली ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम। ठेकेदार के घर से हुई थी 50 लाख की चोरी।
बंटी बबली (दंपत्नी) को पुलिस ने किया गिरफ्तार। उक्त चोरी का खुलासा करने में 4 टीमों को किया गया था गठित। पुलिस की 4 टीमों की मेहनत से खुला 50 लाख की चोरी का राज। बंटी बबली ने 22 लाख कैश और 28 लाख की ज्वेलरी पर किया था हाथ साफ। गिरफ्तार महिला ठेकेदार की पत्नी की है दोस्त। बंटी बबली से चोरी का माल जप्त। ठेकेदार की पत्नी को भरोसे में लेकर चोरी की घटना को दिया दंपत्नी ने मिलकर अंजाम। बंटी बबली ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर की थी चोरी। महिला थाना प्रभारी सहित कई महिला पुलिस कर्मियों को आरोपियों से पूछताछ के लिए किया गया था शामिल। चोरी की इस घटना का खुलासा होने के बाद और भी लोगों ने जताई आशंका। घर में हुई चोरी को लेकर पुलिस को आवेदन देने की कहीं बात।बंटी बबली के गिरफ्तार होने के बाद चोरी की घटनाओं में हो सकते है और भी कई बड़ा खुलासे। दंपत्नी ऐसी महिलाओं को बनाते थे शिकार जिनके पति काम के संबंध में ज्यादा समय रहते थे बाहर,फिर देते थे वारदात को अंजाम।