MP में सात लाख की शराब पर चला बुलडोजर

 

दतिया के सेवढ़ा कस्बा के ट्रेंच ग्राउंड में गुरुवार दोपहर 8 अलग-अलग थानों से जब्त लगभग सात लाख रुपए की शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। कार्रवाई के दौरान न्यायाधीश विश्वनाथ शर्मा, एएसपी कमल मौर्य सहित कई अधिकारी मौके मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक 8 अलग-अलग थानों के कुल 207 प्रकरणों की शराब नष्ट की गई है। जिसकी कुल मात्रा 7 हजार 800 लीटर है। इसमें अलग-अलग प्रकार की शराब है। इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

शराब से भीगे एएसपी

देशी, कच्ची और अंग्रेजी शराब को मैदान में बिछाया गया। चूंकि कच्ची शराब से भरी टंकियां बहुत ज्यादा मात्रा में थीं। इसलिए इन पर डायरेक्ट बुलडोजर चलाया गया। जिस वक्त बुलडोजर चल रहा था, उसी वक्त एएसपी कलम मौर्य सामने खड़े थे। बुलडोजर की चपेट में आते ही कच्ची शराब से भरी टंकी फूट गई और उसका फब्बारा ऐसा निकला कि एएसपी शराब से भीग गए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top