भाई साब अगर कभी दिल्ली के नोएडा जाओ, तो लिफ्ट जरा संभल कर ले, नही तो हो सकता है यह कांड

जब भी कहीं रास्ते पर आप सवारी के इंतजार में होते हैं, और गाड़ी नहीं आ रही होती है तो लिफ्ट लेकर चलना आम बात है. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और एनसीआर में कई लोग तो अपने घर से एक्सट्रा हेलमेट इस आस में लेकर चलते हैं कि उन्हें किसी टू-व्हीलर से लिफ्ट मिल जाएगा. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं. नोएडा शहर में ऐसे गिरोह सक्रिय है जो लोगों को लिफ्ट देकर लूट ले रहे हैं नोएडा पुलिस का लोगों से कहना है कि वो इसके प्रति सावधान रहें. न्यूज़ 18 लोकल ने इसको लेकर नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी से बातचीत की.

 

नोएडा में हमने फरवरी मार्च महीने में एक गिरोह को पकड़ा था जो लोगों को लिफ्ट दे कर उनसे लूटपाट करते थे. वो पुलिस बन कर लोगों को लिफ्ट देते थे. लोग झांसे में आकर जब उनकी गाड़ी में बैठ जाते थे तो बीच रास्ते में वो उन्हें फर्जी केस में फंसाने के नाम पर पैसे छीन या लूट लेते थे.

प्रश्न: कहां एक्टिव है यह गिरोह?

 

उत्तर: इस तरह के ग्रुप के विरुद्ध हम लगातार एक्शन लेकर गिरफ्तार कर रहे हैं, लेकिन जरूरत है कि लोग भी जागरूक हों ताकि वो किसी तरह के लालच में आकर न फंसे. यह गिरोह दिल्ली से सटे एरिया और भीड़-भाड़ इलाके में ज्यादा सक्रिय होते हैं. जैसे नोएडा सेक्टर 62, सेक्टर 2, हरौला या बॉटेनिकल गार्डन. इन स्थानों पर लोग सड़क पर किसी सवारी के लिए खड़े रहते हैं. लुटेरे और उच्चकों के लिये यहां से भागना आसान होता है.

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top