शराब पीने मांगे पैसे , नहीं देने पर बदमाशो ने रोजगार सहायक को पीटा
छतरपुर : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्हौरी बहादुर जू पंचायत में एक दलित शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। यहां शराब के लिए कुछ बदमाशों ने एक रोजगार सहायक को लोहे की रॉड से पीट दिया। इस मामले से नाराज रोजगार सचिव संगठन ने ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचकर जनपद सीईओ एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
ये है मामला….
रोजगार सचिव हरिशंकर अहिरवार ने बताया कि वह बहादुर जू ग्राम पंचायत में पदस्थ है। बीते रोज गांव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र का वितरण कर रहा था। तभी नवादा गांव के अमित पटेल और ओमप्रकाश यादव ने उसे कट्टा दिखाकर शराब के लिए पैसे मांगे।
जब उसने इनकार कर दिया तो दोनों आरोपियों ने उसके साथ लोहे की रॉड और डण्डों से गंभीर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। रोजगार सहायक के साथ सहायक सचिव संगठन के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एवं अन्य सदस्यों ने राजनगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 353, 332, 294, 323, 506, 34 के तहत हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।