सागर। गोपालगंज पुलिस ने पटेरिया फर्श के पास एक गली में जुआ फड़ पर कायवाही की हैं जहाँ से करीब 12 जुआड़ी पकड़े गए हैं जिनके पास से लगभग 73 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज थाना अंतर्गत जुआ फड़ की सूचना पर पुलिस ने जुआड़ियों में से ही अपने मुखबिर सेट कर बड़े फड़ पर कार्यवाही की है ,देर रात कारोब 11:30 पर पटेरिया फर्श के पास कोई सुशील साहू के मकान में चल रहे जुआ फड़ पर रेड कार्यवाही करते हुए 12 जुआड़ियों को धर दबिचा
आरोपी- प्रदीप यादव कृष्णगंज वार्ड,दिनेश पटेल श्रीराम कॉलोनी, हन्नु उर्फ हरनाम सूर्यवंशी पथरिया जाट,योगेश पटेल गोपालगंज, अनुराग बाल्मी गोपालगंज, ऋषव लारिया वंदना स्कूल गोपालगंज,प्रकाश पटेल अहमद नगर गोपालगंज, वसंत केशरवानी जवाहरगंज वार्ड, शौरभ कोरी काकागंज वार्ड, संभु सोनी मोहननगर वार्ड मोतीनगर थाना,सुशील साहू गोपालगंज सभी निवासी सागर
बता दें लंबे समय से शनिचरी टौरी, कृष्णगंज वार्ड मकरोनिया बहेरिया मोतीनगर, कोतवाली इलाके से जुआ फड़ की खबरे बाहर आ रही है । गोपालगंज पुलिस ने जाल बिछाकर कार्यवाही करते हुए सभी जुआड़ियों को नगर दंडाधिकारी के समझ पेश किया
गोपालगंज टीआई राकेष शर्मा ने बताया कि सूचना पर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर 12 जुआड़ियों पर कार्यवाही करते हुते 72346 रुपये जप्त किये गए साथ ही रिकार्ड देख इनको माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर आगे की कार्यवाही की गई
जुआड़ियों के जुलूस पर सवाल करने पर टीआई शर्मा ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नही है पुलिस सभी आरोपियों को पेश करने ले जा रही थी बीच रास्ते मे गाड़ी गर्म होकर बंद हो गयी जिसपर नज़दीक ही सभी पैदल चल गए