सागर में पूजा कराने के नाम पर महिला से गहने लेकर फरार हुआ आरोपी

 

सागर : राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झिला में महिला से पूजा कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपी झांसा देकर महिला के गहने लेकर भाग गया। मामले में फरियादिया ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। फरियादिया मीना कुशवाहा ने शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति घर आया। उसने पूजा कराने के नाम पर बातों के झांसे में लिया और सोने-चांदी के गहने मांगे। जिस पर उसे सोने की माला, चांदी की पायल, करधनी दे दी जो आरोपी लेकर भाग गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में गांव के लखन कुशवाहा ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे मैं दुकान पर सामान लेने जा रहा था।

 

तभी मीना भाभी के घर से बेरखेड़ी गांव में रहने वाला बालमुकुंद उर्फ अलुआ नौनाचमारी को निकलते हुए देखा। वह मुझे देकर जल्दी निकल गया। जिसके बाद शाम को मीना भाभी के घर जाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति पूजा कराने का झांसा देकर मेरे सोने-चांदी के गहने लेकर गया है। तब उन्हें बताया कि वह नौनाचमारी बेरखड़ी में रहने वाला बालमुकुंद उर्फ अलुआ है। वह पहले भी लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। शिकायत पर पुलिस ने बालमुकुंद के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top