7 महीनों से फरार 3 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

 

छतरपुर में लोगों को डरा धमका वसूली करने वाला 7 माह से फरार चल रहा 3 हजार का इनामी आरोपी को सिविल लाईन पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सिविल लाईन TI कमलेश साहू के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे जीरो टोलरेन्स व फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने की मुहीम के चलते थाना सिविल लाइन के धारा 294,386,384,506 IPC का आरोपी 29 वर्षीय वरूण उर्फ मनीराम (पिता- मोतीलाल शर्मा निवासी चौबे कालोनी छतरपुर) जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जो पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्यवाही मे सराहनीय योगदान निरीक्षक कमलेश साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन छतरपुर टीम नेतृत्व SI राजकुमार तिवारी, ASI उमाशंकर त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक 909 बृजेन्द्र गुप्ता, आरक्षक 325 मुकेश, 190 दिनेश मिश्रा, 165 नित्यप्रकाश, 1325 भरत पटैरिया, 450 भगवानदास यादव, 738 अंकेश, 596 नरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top