हत्या, अपहरण, बलात्कार और आबकारी एक्ट में फरार आरोपियों की हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

हत्या, अपहरण, बलात्कार और आबकारी एक्ट में फरार आरोपियों की हुई ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

बीना। सागर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे व्यापक स्तर से अपराध के विरुद्ध अभियान में बीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता अलग अलग मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हुई

घटनाओ का संक्षिप्त विवरणः-
01 हत्या

दिनांक 18.06.2023 को गणेश वार्ड चौकी छोटी बजरिया बीना मे पुरानी बुराई पर से मृतक संदीप पिता अशोक यादव उम्र 35 साल निवासी गणेश वार्ड बीना जिला सागर को जान से मारने की नियत से आरोपी चिराग यादव द्वारा चाकू मार दिया जिससे मृतक की मृत्यू हो गई । आरोपी मौके से फरार हो गया । मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बीना मे धारा 302,324 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । फरार आरोपी को पुलिस सूझ बूझ एवं समझदारी पूर्वक 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

02 बलात्कार

दिनांक 25.12.2022 को फरियादी आनंदी विश्वकर्मा निवासी ग्राम बेलई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी नाबालिग लडकी जिसकी उम्र 17 साल है को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा अपहृता को जिला जबलपुर से दस्तयाब किया गया । पीडिता के कथनों पर से मामले में धारा 366(A),376(2)(N),376(1) IPC, 5/6, 5(J)2/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी अजय विश्वकर्मा निवासी इंदिरा गाँधी वार्ड बीना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है ।

03 अपहरण

दिनांक 13.06.2023 को फरियादी संतोष पिता प्रहलाद ठाकुर उम्र 44 साल निवासी वीर सावरकर वार्ड बीना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी नाबालिक लडकी उम्र 16 साल 06 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बीना मे धारा 363 भादवि का अपराध पंजबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा अपहृता को जिला कच्छ गुजरात से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
04 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
दिनांक 25.04.2023 को मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुस्ताक पिता गफ्फार खान निवासी चौदह चौराहा शिवाजी वार्ड बीना के घर पर दविस देकर तलाशी लेने पर लोहे की पलंग पेटी मे छिपाकर रखी गई अबैध 6 पेटी 22 पाव लाल देशी मशाला शराब कीमती 28980 रूपये बरामद हुई। उक्त मामले मे फरार उद्घोषित इनामी आरोपी मोनू उर्फ शहजाद खान पिता मुस्ताख खान को दिनांक 20.06.2023 को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी निरीक्षक कमल निगवाल, उनि रामदीन सिंह, उनि प्रतिमा मिश्रा,उनि संजय बामनिया,सउनि अरूण मिश्रा, प्रआर. के. के. यादव, प्रआऱ. अजय, प्रआर. सौरभ रैकवार(साइबर सेल)आर. लोकेन्द्र, दीपेन्द्र, जितेन्द्र चंद्रवंशी, मआर. अराधना व्यास, आर. जितेन्द्र धाकड, राहुल, रवि भदौरिया, दिलीप कुर्मी,सतीश शर्मा , दीपसिंह भदौरिया, मआर. रक्षा साहू, मआर.बीना घोडावल, अमर वर्मा टीम में थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top