दमोह जिले की हटा तहसील के मडियादो वर्धा मार्ग पर पंप हाउस के पास से निकले छोटे जंगली नाले में एक युवक शनिवार रात पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। रविवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला और पास ही बाइक भी मिली है। सुबह ग्रामीणों ने नाले में बाइक और युवक का शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान मलथू यादव निवासी बनौली के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई। मृतक कुछ वर्षों से मडियादो में रहकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ प्राइवेट स्तर पर काम करता था। बता दें कि मडियादो में शनिवार रात 8 बजे से एक घंटे तक तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई थी, जिससे स्थानीय नदी, नालों में पानी का बहाव तेज हो गया था। वहीं छोटे नाले भी तेज उफान पर थे।
मडियादो थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने बताया कि बारिश के बाद जब नाले उफान पर आए, तो सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया था। लेकिन यह हादसा उसके पहले ही हो गया। मृतक शराब पीने का आदी था और इसलिए संभव है कि नाला पार करते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिरी और जिससे वह पानी के साथ बह गया और उसकी मौत हो गई है।