दमोह – जबलपुर स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना के हथनी गांव के समीप जबलपुर से दमोह आ रही बस शुक्रवार की रात सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई। इसमें 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही नोहटा थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची।
बता दें मुस्कान कंपनी की बस क्रमांक एमपी 34 पी 0138 जबलपुर से दमोह आ रही थी। शुक्रवार रात करीब 10 बजे बस खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। नोहटा थाना के हथनी और चिरई चोंच के समीप दो कंटेनर सड़क किनारे खड़े थे तभी अंधेरे के चलते बस चालक को कंटेनर ठीक से दिखाई नहीं दिए और बस सीधी एक कंटेनर के पिछले हिस्से से भिड़ गई, जिससे बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जैसे ही टक्कर हुई चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को करीब चार 108 वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल भिजवाया।
20 से अधिक यात्री घायल
प्रशासन को भी बस हादसे की सूचना मिल गई थी इसलिए अस्पताल में डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज करने पहले से मौजूद थी। 20 से अधिक यात्री इस हादसे में घायल होकर जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों को गंभीर चोटें नहीं आई हैं, केवल दो यात्रियों का पैर फ्रैक्चर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी इंद्राबाई निवासी बड़ा पूरा ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराकर जबलपुर से दमोह लौट रही थीं। हथनी के समीप अचानक से बस एक खड़े ट्रक में टकरा गई जिसमें उसका बेटा घायल हो गया। नोहटा थाना प्रभारी विकाश सिंह चौहान ने बताया कि हथनी के पास जबलपुर से दमोह आ रही यात्री बस की टक्कर होने की सूचना मिली थी। वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे। बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिसमे करीब 25 यात्री घायल हुए हैं। हादसा अंधेरे की वजह से हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टर विशाल शुक्ला ने बताया कि घायलों को गंभीर चोट नहीं है केवल दो यात्रियों का पैर टूट गया है बाकी सभी को मामूली चोट आई है।