पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से 33 भैंसों की 3 डेयरियॉं शहर से बाहर शिफ्ट की
डेयरी विस्थापन कार्य में लगे सभी अधिकारी एव ंदल प्रतिदिन अधिक से अधिक पषु शहर से बाहर षिफ्ट कराये – निगमायुक्त
सागर : जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा पशु विचरण मुक्त क्षेत्र सागर से डेरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करने की कार्यवाही के अंतर्गत बुधवार को 33 भैसों की 3 डेयरियॉं शहर से बाहर षिफ्ट की गई। नगरदण्डाधिकारी राजेशसिंह एवं सहायक आयुक्त राजेशसिंह राजपूत की उपस्थिति में की गई कार्यवाही के तहत् सुभाषनगर वार्ड से रविषंकर यादव ने सहयोग करते हुये अपने 25 पषु ग्राम पगारा में नगर निगम के वाहन से शहर से बाहर शिफ्ट कराये। मधुकरषाह वार्ड में मुकेष यादव एवं गुड्डा यादव के 4-4 पषु नगर निगम के वाहन से मेनपानी में षिफ्ट किये गये। डेयरियों को पषु विचरण मुक्त क्षेत्र से जल्दी से जल्दी बाहर करने हेतु अधिकारी एवं दलों द्वारा डेयरी संचालकों से विभिन्न वार्डो में चर्चा की गई जिसमें डेयरी संचालकों ने शहर हित में अपनी डेयरियॉं जल्दी से जल्दी शहर से बाहर विस्थापित करने का आष्वासन दिया।
नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी विस्थापन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं दलों को निर्देष दिये है कि डेयरी विस्थापन कार्य में और तेजी लाये। उन्होने कहा कि जिन डेयरी संचालकों ने सहयोग करते हुये अपनी डेयरी षिफ्ट करने हेतु समय मांगा था उनकी समय अवधि पूरी हो गई हो उनसे तत्काल संपर्क करें और उनकी डेयरी षिफ्ट करायें। निगमायुक्त ने निर्देष दिये कि मुख्य मार्गो पर विचरण करने वाले पषुओं को प्रतिदिन पकड़कर गौषालाओं में भिजवायें, अगर वे पालतु पषु है तो ऐसे पषु मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाय। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण दल प्रभारी शिवनारायण रैकवार, राजू रैकवार ,उमेश चौरसिया सहित टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।