भारतीय जनता पार्टी डॉ हरी सिंह गौर मंडल की कार्यसमिति बैठक संपन्न
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डॉ हरिसिंह गौर मंडल की कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई, बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,विस्तारक राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता डा डी पी चौबे उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि पूर्व में राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो चुकी है अभी 2 दिन पूर्व जिला कार्यसमिति की बैठक भी संपन्न हुई है अब मंडल वार कार्य समिति की बैठक आयोजित होना है इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी डा हरी सिंह गौर मंडल की कार्य समिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक का अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने आगामी माह के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम को आयोजित करने की चर्चा की गई,इसके अलावा बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। विधानसभा विस्तारक राजकुमार शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की मंशानूरूप बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसको पूर्ण करें बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करें
बैठक को विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारे पास काम करने के लिए सीमित समय है आप सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं हमारी विधानसभा के मंडलों द्वारा बूथ सशक्तिकरण में बहुत अच्छा कार्य किया है हमारा सागर जिला प्रदेश में टॉप 10 में है यह सब हमारे बूथ के कार्यकर्ताओं की बदौलत हुआ है यह कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उसकी चिंता करना हमारा नैतिक दायित्व है। विस्तारक जी मंडल अध्यक्ष जी के साथ बूथ स्तर तक भ्रमण करें,अनुभवी कार्यकर्ताओं को बूथ टोली में शामिल करें,प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति का गठन करने की दिशा में कार्य करें,अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों में भी तीन तलाक को लेकर महिला मतदाताओं में उत्साह है हमे उसे मत के रूप में परिवर्तित करना होगा, हमे ठीक ढंग से ठीक दिशा में काम करना होगा। कांग्रेस का परंपरागत मुस्लिम वोट बैंक धीरे धीरे उसके हाथ से खिसक कर भाजपा और अन्य दलों की ओर जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार के 18 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। बूथ सशक्तिकरण के तहत हमने अपने बूथों को श्रेणी में विभाजित किया है इनमे हमने उन बूथों का अध्ययन किया है कि यदि हम किसी बूथ पर कमजोर हैं तो उसका क्या कारण है इसके लिए हमे उन बूथों पर किस तरह से कार्य करें इसकी कार्ययोजना तैयार करें। हम पिछले लोकसभा चुनाव में सागर विधानसभा से 51000 मतों से जीते हम उसी आधार पर चलकर अपनी संरचना को बनाएंगे,जो वातावरण 2019 में बना था वही वातावरण हम 2023 विधानसभा में बनाने को कोशिश करेंगे। 30 मई 2019 को मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिसमे मंडल स्तर पर और शक्ति केंद्र स्तर पर समिति गठित करने पर चर्चा की गई और इस एक माह में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई ।बैठक में मुख्य रूप से शरदमोहन दुबे, राकेश लारिया,विनय मिश्रा,विकास केसरवानी,मीरा चौबे, सुमित यादव,मनोज चौरसिया, शैलू जैन, उषा पटेल,प्रहलाद पटेल, शिरीष सिंह ठाकुर,पुरषोत्तम चौरसिया,गोरी दक्ष,अनिल सेन,नीरज यादव,राहुल तिवारी, सोमेश यादव,प्रशांत जैन,एड अमित तिवारी,चंद्रप्रकाश पांडे,विजय ब्राह्मणकर,माजिद खान,शैलेंद्र नामदेव,पंकज जैन,अनिल चौरसिया,देवी पटेल,डा नीलेन्द्र राजपूत, बंशी केसरवानी,शुभम बाला गोस्वामी,अमन गौतम,प्रियंक भल्ला,अरुण दुबे,राजा पवार, अनीत पटेल उपस्थित थे।