विश्वविद्यालय: हैप्पीनेस सेंटर के तहत ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ

विश्वविद्यालय: हैप्पीनेस सेंटर के तहत ‘संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन

सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद  एवं हैप्पीनेस सेंटर के तहत छात्र-छात्राओं के लिए संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संवाद का विषय था -‘ज्ञान के लोकतंत्रीकरण में सोशल मीडिया की भूमिका’ रखा गया था। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अत्यंत ऊर्जा के साथ तार्किक ढंग से सोशल मीडिया की भूमिका और उसके हानिकारक और लाभदायक पक्ष के बारे में अपनी बात रखी। इसमें छात्रों ने आज के युग में सोशल मीडिया, कोविड 19 में सोशल मीडिया की भूमिका के साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में भी विचार व्यक्त किये। देश के युवाओं पर सोशल मीडिया के प्रभावों की चर्चा करते हुए सूचना और ज्ञान के प्रचार-प्रसार पर भी विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमें सूचना और ज्ञान में अंतर करना सीखना होगा। सोसल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और भूमिका को देखने के साथ-साथ हमें इसके नुकसानदायक पक्ष के प्रति भी जागरूकता की आवश्यकता हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद हर जानकारी ज्ञान नहीं है। ज्ञान के विकेंद्रीकरण में सोशल मीडिया की कुछ हद तक भूमिका है लेकिन इसके अन्य पक्षों की भी जानकारी आवश्यक है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के अंत में डॉ आयुष गुप्ता ने छात्रों के उत्साहपूर्ण भागीदारी पर बेहद खुशी जताई और उन्हे इस तरीके की गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया । डॉ आशुतोष ने छात्रों के प्रदर्शन को देखकर हैप्पीनेस केंद्र के ही अंतर्गत “संवाद” श्रृंखला जारी रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया जो वाद, संवाद, भाषण जैसी गतिविधियों पर केंद्रित होगा।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ आयुष, डॉ आशुतोष, डॉ विवेक जायसवाल तथा सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top