इस पुरातत्व संग्रहालय में पिछले कई ईसवी मूर्तियां है- कलेक्टर आर्य

निर्माणाधीन पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण

इस पुरातत्व संग्रहालय में पिछले कई ईसवी की बहु उपयोगी मूर्तियां है- कलेक्टर आर्य

सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने पुराने डफरिन अस्पताल में तैयार किए जा रहा है पुरातत्व संग्रहालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया, स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि बहुप्राचीन ऐतिहासिक मूर्तियों को सहेजने के लिए पुराने डफरिन अस्पताल में संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है ,जिसमें प्राचीन से प्राचीन मूर्तियों को व्यवस्थित रूप से स्थापित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्र गति से करें ,जिससे सागर वासियों के लिए यह संग्रहालय का शुभारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पुरातत्व संग्रहालय न केवल जिले वासियों को बल्कि संपूर्ण संभाग वासियों को पुरातत्व संग्रहालय में अनेक मूर्तियां से शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनेगा।

कलेक्टर दीपक आर्य निरीक्षण करते हुए

उन्होंने कहा कि इस पुरातत्व संग्रहालय में पिछले कई ईसवी की बहु उपयोगी मूर्तियां है, जिनका अध्ययन करने पर उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी । उन्होंने निर्देश दिए कि पुरातत्व संग्रहालय में स्थापित होने वाली समस्त मूर्तियों की संक्षिप्त जानकारी मूर्ति के नीचे वाले हिस्से में अंकित कराएं, जिससे उनकी जानकारी प्राप्त हो सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top