सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 19.05.2023 को फरियादी रामनारायण रजक पिता जयराम रजक निवासी गोपालगंज सागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि AXIX बैंक मकरोनिया मे मैनेजर के पद पर पदस्थ हूँ। दिनांक 19.05.2023 को रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम में चोरी की नियत से घुसकर, एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने का प्रयास किया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 258/23 धारा 457.380.511 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना प्रभारी एमके जगेत ने कहा कि बैंक के एटीएम संबधी चोरी होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश किया गया । श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे के मार्गदर्शन में थाना मकरोनिया से टीम गठित कर विवेचना की गई जो घटनास्थल के एटीएम लगे कैमरो एवं घटनास्थल के आसपास लगे करीबन 50 कैमरो की फुटेज, एंव कंट्रोल रूम मे लगे कैमरों की फुटेज एंव एटीएम में लगे गार्डो की जानकारी प्राप्त कर साक्ष्य संकलित किये गये एवं सूचना तंत्र सक्रीय किया गया जो संदेही आरोपी प्रशांत दुबे पिता विश्वनाथ दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी दुर्गानगर मकरोनिया जिला सागर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना घटित करना स्वीकार किया गया एवं स्वंय का मकरोनिया चौराहा पर एटीएम के गार्ड में काम करना बताया । आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब, एंव आरोपी की वेशभूषा जप्त किया गया है ।
पुलिस कार्यवाही टीम में निरी. एम.के. जगेत, उ.नि. मुकेश जाटव आर. 1078 भानू प्रताप, आर. 984 लवकुश, आर. 1450 ब्रजेश विश्वकर्मा, आर. 975 फैजान, का विशेष योगदान रहा ।
ख़ास ख़बरें
- 28 / 08 : सागर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ब्लू वेल्स स्कूल सहित 10 निजी विद्यालयो को कार्यवाई नोटिस
- 28 / 08 : सागर में यह 58 पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगाए गए FRV में, नई पदस्थापना सूची जारी
- 28 / 08 : समय पर संपत्ति विवरण नहीं देने वाले IAS अफसरों की पदोन्नति पर लगेगा ब्रेक
- 28 / 08 : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरियो की होगी जाँच, अधिकृत नोटरी से ही कार्य कराए, बोले कलेक्टर
- 28 / 08 : सागर के नरयावली में बुलेरो पलटी, निकली अवैध शराब, पुलिस आई फिर हरकत में
ATM में तोड़फोड़ कर रुपये चुराने का प्रयास कर रहा था चोर, पुलिस ने पकड़ा
KhabarKaAsar.com
Some Other News