सागर पुलिस विभाग में इन इंस्पेक्टरों की नई पदस्थापना हुई

सागर पुलिस विभाग में इन इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग हुई

लंबे समय बाद जिले के थानों में बदलाव शुरू हुआ है निरीक्षक आनंदराज ने राहतगढ़ थाने में लंबी बारी खेली अब बंडा थाना की कमान उनके हाथ मे दी गयी हैं।

निरीक्षक अनुपमा शर्मा जो कि लंबे समय से पुलिस लाइन में थी को बेहरोल थाना प्रभारी बनाया गया हैं, उपलब्ध जानकारी के अनुसार निरीक्षक अनुपमा शर्मा विभिन्न शिकायतों के चलते सानोधा थाना से लाइन अटैच हुई थी और फिर उनको लंबे समय तक किसी थाने में पदस्थापित नही किया गया वहीँ उपनिरीक्षक उमेश यादव को अब सिविल लाइन थाना भेजा गया हैं।

Scroll to Top