मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना से उत्साहित है सागर के युवा

मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना से उत्साहित है सागर के युवा

सागर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा घोषित एवं लागू मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से सागर के शिक्षित युवा उत्साहित नजर आ रहें हैं, शहर की तिली वार्ड निवासी सुश्री सिद्धि नेमा ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को प्रदेश के युवाओं के लिए उपयोगी बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। सुश्री सिद्धि नेमा ने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के कौशल विकास एवं संवर्धन के लिए यह विशेष योजना लागू की गई है, जिसके दूरगामी सार्थक परिणाम मिलेंगे।
सिद्धि नेमा कहती है कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही मानदेय भी मिलेगा। वे 8 से 10 हजार का मानदेय संबल प्रदान करेगा। उन्होनें कहा मैं योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हूं ।
इसी तरह सागर की सुश्री वैशाली मिश्रा और युवा अर्जुन ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं के लिए घोषित मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को ऐतिहासिक बताते हुए मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। सुश्री वैशाली मिश्रा शिवाजी वार्ड और अर्जुन रविशंकर वार्ड निवासी हैं
इन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार जताया और कहा कि योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस योजना से हमारे प्रदेश के युवा आगे चलकर अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं और हमारी इंडियन इकनॉमी को ग्रो करने में हेल्प कर मिलेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top