होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा 19 से 22 मई को

जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा 19 से 22 मई को व्यवस्था को लेकर बनाई गईं समितियां, ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा 19 से 22 मई को

व्यवस्था को लेकर बनाई गईं समितियां, बुजुर्ग पिलायेंगे श्रद्धालुओं को पानी, युवाओं ने ली भोजनशाला की व्यवस्था

RNVLive

सागर। बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में 19 मई को भव्य कलश यात्रा तथा 20 से 22 मई तक आयोजित कथा को लेकर सोमवार को जैसीनगर के सर्किट हाऊस में क्षेत्रवासियों की राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक ली जिसमें कथा को लेकर व्यवस्थाओं के लिये समितियां बनाई गई। कथा में होने वाली श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिये क्षेत्रवासियों ने कहा कि वह बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपने घर के सामने प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था करेंगे तो वहीं दूसरी ओर आकाश सिंह राजपूत की युवाओं की टोली ने क्षेत्र में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी अपनी टीम के नाम दिये जिसमें भोजन व्यवस्था को लेकर युवा श्रद्धालुओं की सेवा में अपना योगदान देंगे तो वहीं दूसरी ओर पार्किंग व्यवस्था को लेकर समिति बनाई गई जिसमें युवा वाहनों की व्यवस्था पर ध्यान देंगे साथ ही पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था को लेकर समितियों का गठन किया गया। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों युवा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर इतने अधिक उत्साहित है कि सौरूचि से वह समिति में अपना नाम देकर सेवा करने के लिये आगे आ रहे है। राजस्व एवं परिवहप मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बैठक में कहा कि 19 तारीख को होने वाली कलश यात्रा ऐतिहासिक होगी जिसमें हमारी मातायें बहने एक ही रंग की साड़ी पहनकर जैसीनगर में कलश यात्रा निकालेंगी। बागेश्वर धाम की इस कथा में सभी लोग अपना अपना योगदान देकर पुण्य लाभ अर्जित करें यह धार्मिक आयोजन सभी क्षेत्रवासियों के लिये है जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि यह कथा आपकी है और व्यवस्थायें भी हम सबको मिलकर देखनी है बाहरी श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं और अतिथि देवो भवः की रीति नीति को निभाते हुये हमें श्रद्धालुओं की अच्छे से अच्छी व्यवस्था करने का प्रयास करना है। बैठक में आये सुरखी विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों युवाओं ने समिति बनाकर अपने अपने कार्यों का ब्यौरा दिया एवं अन्य विषयों पर चर्चा की।

Total Visitors

6189819