थाना मोतीनगर पुलिस ने लूट कर भागे इस तीसरे लुटेरे को भी गिरफ्त में ले लिया

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा लूट कर भागे तीसरे आरोपी राघवेन्द्र कुर्मी को किया गिरफ्तार

सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 04.05.2023 को फरियादी के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 04.05 2023 के सुबह 04.30 बजे पथरिया तिगडडा पर उतरकर मामा शीतल रावत के घर जा रहा था तभी करीबन 10 मिनिट बाद रास्ते मे मेसकोट स्कूल के पास पीछे से तीन लड़के मोटरसाईकिल से आये उनकी उम्र करीबन 20-25 वर्ष होगी और रोक लिया उनमे से एक लड़के ने मेरा मोबाईल रियल मी कंपनी जिसमे मोबाईल न 8435764784,7024864784 की सिम डली थी जो छीन लिया और दुसरे लड़के ने कुर्ता में रखे करीबन 5000 रूपये निकाल लिये व तीसरा लड़का मोटरसाईकिल पर बैठा रहा और पैसे निकालने वाले लडके ने चाकू निकालकर मुझे मारना चाहा तो मैं डर गया अपना हाथ छुड़ाकर भाग गया की रिपोर्ट पर अपराध के 356 / 2023 धारा 392 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आगे पुलिस ने बताया कि दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्ग दर्शन में तथा श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के नेतृत्व में त्वरित टीम गठित कर लूट के आरोपी व बरामदगी हेतु तलास पतारसी की जाकर फरियादी के बताये हुलिया के आधार पर आरोपी 01. विशाल पिता हेमराज अहिरवार उम्र 20 साल नि० संतरविदास वार्ड खुरई सागर 02. रितेश राठौर पिता भैयालाल राठौर उम्र 20 साल नि0 कबीर वार्ड खुरई सागर को गिरफ्तार कर मनोविज्ञानिक तरीके से घटना के संबंध में पूछताछ किया जो घटना करना स्वीकार किया आरोपी गण के द्वारा बताये गये ममोरेण्डम के आधार पर लूट की गई मशरूका एक मोबाईल रेडमी कंपनी व नगदी 5000 रूपये मे से नगदी 1000 रूपये की जप्ती की गई शेष मशरूका आरोपी राधेवन्द्र कुर्मी पिता स्व. राजाराम कुर्मी उम्र 20 साल नि0 जेल रोड साहू कालोनी चंदेल वार्ड खुरई सागर के पास होना बताया गया जो दिनांक 09.05.2023 को आरोपी को दस्तयाब कर घटना के संबंध में पूछताछ की जाकर मेमोरेण्डम लेख किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया बाद घटना में लूट की गई मशरूका एक रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 12000 रूपये व नगदी 1000 रूपये की जप्ती की गई है जो आरोपी गण को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल वांरट प्राप्त होने पर केन्द्रीय जेल सागर दाखिल किया गया। जो लूट कर भागे तीनो आरोपियो की गिरप्तारी की जाकर लूट की गई मशरूका को जप्त किया गया।

आरोपी गण को गिरफ्तार करने एवं माल बरामदी मे उनि सतराम राठौर उनि लखन डाबर, प्रआर 839 दुर्मिल गौतम, प्रआर 141 नदीम शेख, प्रआर 543 जानकी रमण, आर 1120 पवन कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top