स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: सफाई मित्रों की सुरक्षा के लिए सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जा रही है मशीनों से

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत सफाई मित्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई कराई जा रही है मशीनों से

सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के प्रमुख घटक सफाई मित्र सुरक्षा चौलेंज जिसका प्रमुख उद्देश सेप्टिक टैकोँ और सीवर  टैंक की सफाई के लिए सफाई मित्रों के स्थान पर मशीनों का उपयोग करना है  ताकि सफाई मित्रों को इस कार्य से हटाकर कार्य का पूरी तरह मशीनीकरण करना है जिससे सफाई मित्रों को किसी भी प्रकार के नुकसान या उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े और वह सुरक्षित रहे ।
साथ ही साथ सेप्टिक टैंक और सीवर की सफाई को मशीनीकृत करना है ताकि आसानी से और बिना व्यक्ति के सीवर टैंक में अंदर  सफाई हो जाए और निजी तौर पर भी जो सफाई मित्र इस कार्य को करना चाहते हैं तो उन्हें भी बैंकों से आसान किस्तों पर लोन दिया जाता है ताकि वह  मशीनें क्रय कर रोजगार भी कर सकते हैं ।
कार्यक्रम का उद्देश्य सेप्टिक टैंक की सफाई कार्य का मशीनीकरण करना है ताकि इस कार्य में किसी प्रकार की  जन हानि न हो तथा कार्य शीघ्र और अच्छा हो इसके लिए नागरिकों में जागरूकता लाई जाए कि वह सेप्टिक टैंक की सफाई मशीन से ही कराएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचें ।  सुरक्षा चौलेंज के अंतर्गत सफाई मित्रों को सुरक्षा से संबंधित इस कार्य को सुरक्षित करने हेतु सभी सुरक्षा से संबंधित  उपकरण और सामान उपलब्ध कराना भी प्रमुख उद्देश्य है, साथ ही साथ , कार्य क्षमता बढ़ाने और नवीन तकनीकी को अपनाने के कारण पूर्णता सुरक्षित  शीघ्र और कार्य को आसान बनाने के लिए कार्य  करना है इस कार्य को शासकीय सफाई मित्रों के साथ साथ निजी  रूप से सफाई  कार्य करने वाली सफाई मित्रों को शासन द्वारा प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लोन भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि वह इस कार्य में संलग्न होने वाली मशीन और जरूरी उपकरण खरीदकर अपना रोजगार प्रारंभ कर सकते हैं ।
नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को दी जा रही सुविधाएं– सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत नगर निगम द्वारा सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों  को आवश्यक सुरक्षा उपकरण के साथ हेलमेट, मास्क, विशेष प्रकार की पोशाक, कमबूट तथा नगर निगम द्वारा समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है साथ ही अगर सफाई मित्र इस काम में आना चाहते हैं और मशीन क्रय करना चाहते हैं तो उन्हें एन.एस.के.एफ.डी.सी. के द्वारा लोन भी उपलब्ध कराया जाता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top