सागर। डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के डे-केयर सेंटर में दस दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ हुआ। पाँच मई से पंद्रह मई तक चलने वाले इस कैंप में तीन से पंद्रह साल तक के बच्चों को नियमित रूप से खेल-खेल में म्यूज़िक, डांस, पेंटिंग योग, सहित खेल-कूद गतिविधियों में कुशल शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता की पहल पर केम्पस में यह डे-केयर सेंटर इसी वर्ष आरंभ किया गया है। कुलपति प्रो.गुप्ता ने सेंटर का निरीक्षण किया और प्रसाशनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिये। आज प्रथम दिन सत्ताईस बच्चों ने कैंप में उत्साह पूर्वक इन रचनात्मक गतिविधियों में शिरकत की।
डे-केयर सेंटर की नोडल अधिकारी प्रो.वर्षा शर्मा ने बच्चों का परिचय प्राप्त किया। संयोजक डा.सुषमा यादव ने गतिविधियों की जानकारी दी। समन्वयक डा.रश्मि के निर्देशन में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिदिन प्रातः 9 से 1 बजे तक नियमित प्रशिक्षण कक्षायें लगेंगी।
विश्विद्यालय संगीत विभाग एवं कन्या छात्रावास से शोधार्थी कैंप में सहयोगी हैं।
ख़ास ख़बरें
- 15 / 09 : कलेक्टर ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को किया सम्मानित
- 15 / 09 : MP: लोकायुक्त ने सबइंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा
- 15 / 09 : सागर में थार गाड़ी ने मारी ढाई वर्षीय मासूम को टक्कर हुई मौत
- 15 / 09 : मिठाई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई : कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, सैंपल लिए गए, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
- 14 / 09 : सागर में गेट तोड़ता अनियंत्रित ट्रक फंसा, रेल लाइन पर अटका
Sagar: विश्वविद्यालय के डे-केयर सेंटर में दस दिवसीय समर कैंप का शुरू

KhabarKaAsar.com
Some Other News