Sagar: भू -माफिया से मुक्त कराई गई करोड़ों रुपए की जमीन

भू -माफिया इंद्रभूषण तिवारी से मुक्त कराई गई करोड़ों रुपए की जमीन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माफियाओं पर सख्ती के साथ कार्रवाई करने के निर्देश के तत्काल पश्चात कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा मालथौन विकासखंड में अनुविभागीय अधिकारी श्री रोहित बमोरे के द्वारा करोड़ों रुपए की भूमि को भू- माफिया इंद्र भूषण तिवारी से मुक्त कराई गई।

अनुविभागीय अधिकारी रोहित बमोरे ने बताया कि मालथौन तहसील अंतर्गत रजवांस में खसरा 1015,1011 एवं 348 में आवेदक देवीसिंह पिता हरिसिंह,सूरज पिता रामप्रसाद राय और संतोष पिता आसाराम के आवेदन पर राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन की। कार्यवाही की गई।जिसके उपरांत इंद्रभूषण तिवारी का अवैध कब्जा हटाया गया।

ज्ञात हो इंद्रभूषण तिवारी ने आवेदकों की भूमि पर विगत 10- 12 वर्षों से कब्जा कर रखा था।आवेदकों का कहना है कि इंद्रभूषण तिवारी एक दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने हमें डरा धमका कर कई वर्षों तक हमारा शोषण किया और हमारी जमीन से ही हमे बेदखल कर दिया था। जिसके कारण हम लोग मजदूरी कर अपना घर चलाने को मजबूर हो गए थे।सीमांकन करने के दौरान इंद्रभूषण तिवारी के रिश्तेदार पुष्प शंकर तिवारी द्वारा पटवारी व राजस्व निरीक्षक को जान से मरने की धमकी दी गई एवं बोला गया कि जमीन से कब्जा हटाओगे तो तुम्हारे हाथ पैर काट देंगे।जिसके बाद पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने बांदरी थाने में उपस्थित होकर पुष्प शंकर तिवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई।

जिसके बाद भी अगले दिन सीमांकन कार्यवाही के दौरान पुष्प शंकर तिवारी द्वारा विवाद किया गया। इंद्र भूषण तिवारी द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण किया गया था, जिसे प्रशासन ने कार्यवाही कर पूर्व में ढहा दिया था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top